-सोसायटी में रहने वाले लोगों की लगातार बढ़ रही समस्या, कभी कुत्ते तो कभी पानी नहीं आने से लोग परेशान
-पूर्व में भी कई बार सोसायटी में पानी नहीं आने से लोगों को परेशानी हुई है
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पंचशील हाईनिश सोसायटी में लाखों के फ्लैट खरीदने के बाद भी यहां के निवासी बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे है। बृहस्पतिवार को भी सुबह पानी नहीं आने से सोसायटी के लोग परेशान रहे। वाट्सएप ग्रुप पर लोगों ने विरोध जताना शुरू किया है। आरोप है कि रात दस बजे के बाद पानी की आपूर्ति की जाती है। करीब 12 घंटे तक पानी नहीं आता है, इससे लोगों का आम जनजीवन प्रभावित है।
कई बार कर चुके है शिकायत
सोसायटी के लोगों का कहना है कि पूर्व में भी कई बार सोसायटी में पानी नहीं आने से लोगों को परेशानी हुई है। इसी साल जुलाई के महीने में आपूर्ति के लिए टैंकर से पानी लेने पहुंचे लोग बाल्टी व बर्तन लेकर पानी के लिए लाइन में लगे देखे गए थे। अब एक बार फिर से सोसायटी में वही स्थिति बन रही है। सोसायटी के लोगों का कहना है कि रोजाना सुबह 10 बजे के बाद सोसायटी में पानी की सप्लाई बंद कर दी जाती है, इससे निवासियों को परेशानी होती है। कई बार इसकी शिकायत एओए व मेंटिनेंस विभाग से कर चुके है, लेकिन कोई कुछ सुनता नहीं है।
सोसायटी में है 1350 फ्लैट
सोसायटी के 12 टावरों में करीब तीन हजार लोग रहते है यहां 1350 फ्लैट है। पानी की किल्लत से परेशान लोगों के सब्र का बांध कभी भी टूट सकता है। लोग रोज इस समस्या से जूझ रहे है।
Tags: #greaternoidawest #society