-बोर्ड बैठक के बाद प्राधिकरण ने टोल की दरों में किया इजाफा
-पच्चीस पैसे से लेकर दो रुपये प्रति किलोमीटर तक हुई बढोत्तरी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेस वे पर सफर करने के लिए लोगों को अब जेब और ढीली करनी पडेगी। जिसका कारण है कि बोर्ड बैठक में रखे गए प्रस्ताव के बाद यमुना एक्सप्रेस वे की टोल दरों में बढोत्तरी कर दी गई है। यह बढोत्तरी छोटे बडे वाहनों के हिसाब से की गई है। बढोत्तरी पच्चीस पैसे से लेकर दो रुपये प्रति किलोमीटर तक की गई है। नई दरों को लागू करने का निर्णय प्राधिकरण ने एक अक्टूबर से लिया है। टोल दरों में बढोत्तरी से एक्सप्रेस वे प्रबंधन को प्रतिदिन लाखों रुपये का फायदा होगा।
यह होंगी नई दरें
प्राधिकरण ने टोल दरों में बढोत्तरी दो, चार, छह पहिया वाहनों के हिसाब से की है। नई दरों में दो पहिया वाहन चालकों को सबसे अधिक राहत दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि दो व तीन पहिया वाहनों से अभी तक प्रति किलोमीटर एक रुपये पच्चीस पैसे की दर से टोल लिया जाता था, अब यह दर एक रुपये पचास पैसे होगी। कार जीप जैसे चार पहिया वाहनों के लिए अभी तक टोल की दर दो रुपये पचास पैसे थी, नई दर दो रुपये 95 पैसे हो गई है। हल्के व्यावसायिक वाहनों से अब चार रुपये साठ पैसे प्रति किलोमीटर की दर टोल लिया जाएगा, अभी तक यह दर चार रुपये 15 पैसे थी। बस व ट्रक से अभी तक 8 रुपये 45 पैसे की दर से टोल लिया जाता थ, नई दर नौ रुपये 35 पैसे होगी। बडे वाहन जो सात या उससे अधिक एक्सल के हैं उनसे अभी तक 16 रुपये 60 पैसे की दर से टोल लिया जाता था, उनके लिए नई दर 18 रुपये 35 पैसे होगी।
ग्रेटर नोएडा से आगरा के लिए अब करना होगा यह भुगतान
ग्रेटर नोएडा से आगरा के लिए दो पहिया वाहन चालकों को देना होगा 247 रुपये पचास पैसे। चार पहिया के लिए 487 रुपये, हल्के वाहन छोटा हाथी, टैंपो 759, बस व ट्रक के लिए 1543 रुपये का टोल देना होगा।
Tags: #greaternoida #expressway