-उत्तर प्रदेश के उद्योगों को मिलेगी वैश्विक पहचान, व्यापक स्तर पर हो रही तैयारी
-निर्यात को मिलेगा बढ़ावा, लोकल युवाओं के रोजगार के बढ़ेंगे अवसर
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के नाॅलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में चल रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में विकास, विरासत और परंपरा का संगम देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां विकास के लिए एक ट्रिलियन की बात कर अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर यूपी की आवाज बुलंद हो रही है तो दूसरी तरफ पुरानी परंपरा के कई ऐसे स्टाल है जो कि वाराणसी की शाम से लेकर लखनऊ के स्वाद तक का परिचय दे रहे है। विरासत की बात करें तो यहां कानपुर के लेदल उद्योग व फिरोजाबाद की चूड़ियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
यूपी है कुछ अलग
भारत का सबसे अधिक आबादी वाला राज्य माना जाने वाला उत्तर प्रदेश, देश में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) का सबसे बड़ा आधार होने का भी गौरव रखता है। हर क्षेत्र अपने अनोखे पारंपरिक उत्पादों के लिए जाना जाता है, प्रदेश सरकार ने प्रोत्साहन, प्रचार और विपणन के माध्यम और ओडीओपी योजना से पुनर्जीवित किया है। इसका लाभ प्रदेश की जनता को होगा।
लगाए गए है ढाई हजार स्टाॅल
इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में रक्षा, कृषि, ई-कॉमर्स, आईटी, जीआई, शिक्षा, अवस्थापना, बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं, डेयरी उद्योग आदि के 2,500 स्टॉल लगाए गये हैं। इस वर्ष यूपीआईटीएस में 70 देशों का प्रतिभाग और 4 लाख फुटफॉल की संभावना है। इसके अतिरिक्त यूपीआईटीएस में खादी के परिधानों का फैशन शो और कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जाएगा।
Tags: #greaternoida #upinternationaltradeshow