-प्रवेश के लिए एकेटीयू ने ओपन किया पोर्टल
-कालेजों ने रजिस्ट्रेशन कर बढाया प्रवेश का ग्राफ
द न्यूज गली, लखनऊ : एकेटीयू के द्वारा पोर्टल ओपन करने से निजी कालेजों को बडी राहत मिली है। कालेजों के साथ ही उन छात्रों को भी राहत मिली है जो अभी तक किसी कारण से प्रवेश नहीं ले पाए थे। कालेजों ने तेजी दिखाते हुए पोर्टल पर छात्रों का रजिस्ट्रेशन कर अपने प्रवेश ग्राफ को बढा लिया है। पोर्टल पांच अक्टूबर तक खुला रहेगा। उम्मीद है कि न्यायालय का आदेश होने पर पोर्टल ओपन करने की तिथि को और आगे बढा दिया जाए।
छात्रों को मिला प्रवेश, कालेजों की भरी जेब
पिछले कुछ सप्ताह से एकेटीयू का पोर्टल बंद हो गया था। इस कारण प्रवेश की प्रक्रिया भी बंद हो गई थी। काफी कालेजों में सीट खाली रह गई थी। कालेजों ने अपने स्तर से रिस्क लेकर छात्रों को प्रवेश दे दिया था, लेकिन जब तक एकेटीयू में रजिस्ट्रेशन नहीं हो जाता प्रवेश नहीं माना जाता है। पोर्टल बंद होने से कालेजों के साथ ही हजारों की संख्या में छात्र भी उहापोह में थे। छात्रों के साथ ही निजी कालेज प्रबंधन के द्वारा भी पोर्टल ओपन होने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था।
पालटेक्निक के छात्रों को भी मिलेगी राहत
पालटेक्निक फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षा का परिणाम अभी तक नहीं आया है। इस कारण हजारों की संख्या छात्र प्रवेश नहीं ले पाए हैं। पोर्टल बंद होने से हजारों छात्रों के सामने साल खराब होने का संकट खडा हो गया था। पोर्टल ओपन होने से उन छात्रों को भी प्रवेश लेने के लिए उम्मीद की किरण दिखी है।
Tags: #lucknow #education #aktu