-डीजी सेट संचालन में भी नहीं हो रहा था नियमों का पालन 

-प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा की गई जांच में सोसायटी में मिली कई गड़बड़ी 

 

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट सेक्‍टर चार में स्थित आम्रपाली गोल्‍फ होम्‍स सोसायटी में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा था। सोसायटी के कुछ लोगों के द्वारा की गई शिकायत के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने सोसायटी पहुंचकर गहरता से एक-एक चीज की जांच की। जांच में कई गड़बड़ी सामने आई है। बोर्ड ने व्‍यवस्‍था में सुधार के लिए एओए को नोटिस जारी किया है। बताए गए सभी बिंदुओं को एओए एक सप्‍ताह में पूरा करेगी। ऐसा न होने की स्थिति में एओए के खिलाफ कार्रवाई होगी।

 

जांच में मिली यह कमियां

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम सोसायटी पहुंची और एक-एक चीज की जांच की। जांच में सामने आया कि सोसायटी में एसटीपी का रखरखाव सही से नहीं किया जा रहा है। संचालन की लॉगबुक भी मेनटेन नहीं थी। पाया गया कि जलापूर्ति के लिए सोसायटी में समरर्सिबल पंप लगा था लेकिन इसके लिए भूगर्भ जल विभाग की तरफ से एनओसी नहीं ली गई थी। सोसायटी में जनरेटर सेट का संचालन वायु गुणवत्‍ता प्रबंधन आयोग की शर्तों के तहत नहीं किया जा रहा था। साथ ही कुछ अन्‍य कमियां भी मिली हैं। निर्धारित समय में सभी में सुधार का आदेश दिया गया है।

 

Tags: #greaternoidawest #society #amarpali