– दिल्ली के जामियानगर ओखला से हुई गिरफ्तारी
– आरोपी ने कंपनी का डाटा चोरी कर रिश्तेदारों को पहुंचाया था लाभ
द न्यूज गली, नोएडा: थाना सैक्टर-58 नोएडा साईबर हेल्प टीम ने नोएडा की नामी कंपनी में कार्यरत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि आरोपी ने कंपनी का डाटा चोरी कर कंपनी को करीब 20 करोड़ का चूना लगाया था।
कंपनी से डाटा चोरी कर रिश्तेदारों को पहुंचाया लाभ
नोएडा की नामी कंपनी के कर्मचारी ने ही डाटा चोरी कर कंपनी को लगभग 20 करोड़ का चूना लगाया था। पता चला है कि आरोपी कर्मचारी ने अपने रिश्तेदारों के अलग-अलग नाम से अकाउंट खुलवा रखे थे और इसी के साथ ही उसमें कंपनी की मोटी रकम ट्रांसफर की हुई थी। आरोपी ने कई अलग-अलग नाम से मुखौटा कंपनी बना रखी थी। मामले की जानकारी होने पर कंपनी के पीआर हेड मोहम्मद अखलाक ने कंपनी के ही सेल्स एंड मार्केटिंग मैनेजर मुशीर के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में सेक्टर 58 कोतवाली में केस दर्ज कराया था।
जामियानगर, ओखला से की गई गिरफ्तारी
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी को थाना सैक्टर-58 नोएडा साईबर हेल्प टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। कंपनी का करोड़ों रूपये का नुकसान करने वाला आरोपी मुशीर अहमद सिद्दकी, तसखीर अहमद का पुत्र है जो कि एच-62, 6 एफ फजल इंकलेव पार्ट-1 जामियानगर, ओखला, दिल्ली का रहने वाला है और वहीं से उसकी गिरफ्तारी की गई है।
पीआर हेड ने कराया था केस दर्ज
पीआर हेड ने जानकारी दी थी कि कंपनी सर्वोकोन सिस्टम लिमिटेड में सीनियर मैनेजर, सेल्स एंड मार्केटिंग के पद पर कार्यरत मुशीर अहमद सिद्दकी ने कंपनी के साथ धोखाधडी कर कंपनी का डाटा चोरी कर अन्य व्यक्तियों को लगभग 20 करोड़ रूपये का नुकसान कराया है। इसके साथ ही यह भी बताया कि डाटा की चोरी कर इसका दुरूपयोग भी किया गया है। इस संबंध में पीआर हेड की तरफ से केस दर्ज कराया गया था।
Tags : #NOIDAPOLICE #FRAUD