-छात्रों को सफलता के मूल मंत्र के बारे में सीईओ डाक्टर तुषार आर्या ने दी जानकारी
-कार्यक्रम में मंच का संचालन सहायक प्रोफेसर शीर्षा सक्सेना ने किया
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ईशान इंस्टीट्यूट आफ लॉ ग्रेटर नोएडा एमएलबी व एलएलएम के छात्रों का ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ संस्था के चेयरमैन डाक्टर डीके गर्ग, प्राचार्य डॉ एम खेरूवाला, सीईओ डा. तुषार आर्या, अमन आर्या एवं मुख्य अतिथि तारक नाथ प्रसाद ने किया।
अतिरिक्त गतिविधियों में हिस्सा लेना जरूरी
अपने संबोधन में डॉ तुषार आर्या ने छात्र-छात्राओं को कानून की जरूरत और सफलता का मूलमंत्र समझाया। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान न सिर्फ पठन-पाठन अपितु तीन वर्षीय कोर्स के दौरान अतिरिक्त गतिविधियों जैसे मूट कोर्ट, लीगल ऐड कैंप, सेमिनार, डिबेट आदि क्रायकमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। मुख्य अतिथि तारक नाथ प्रसाद ने अपने विभिन्न शैक्षणिक संस्थान का अनुभव साझा किया। उन्होंने अपने संबोधन में नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटीज में विधि के क्षेत्र में रिसर्च कैसे किया जाता है और विधि का एक प्रोफेसर होने के नाते विधायिका में कैसे अपना सहयोग प्रदान किए जा सकता है इन तकनीकी पहलुओं पर अपना अनुभव साझा किया।
यह लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर संस्था के अमन कुमार आर्या, प्राचार्य डॉ एम खेरूवाला एवं फैकल्टी मेम्बर सहायक प्रोफेसर आनंद शर्मा, अनु, अमीना, राकेश रंजन, शीर्षा सक्सेना, विशाल, अभिजीत, शैफाली जैन, हसीन आदि ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। कार्यक्रम में मंच का संचालन सहायक प्रोफेसर शीर्षा सक्सेना ने किया। इस अवसर पर सभी आमंत्रित अतिथियों ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ नए सत्र में शिक्षा के लिए आग्रह किया।
Tags: #greaternoida #education