– उपाध्यक्ष पद के लिए पुष्पा, कोषाध्यक्ष पद के लिए मोहित रायजादा, सचिव पद के लिए अरविंद पांडेय चुने गए
– चुनाव के लिए दो टीम से 20 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शहर के सेक्टर ओमिक्रोन 1 के एचआईजी अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) कार्यकारिणी का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। 10 सदस्यीय नई टीम ने निर्णायक जीत हासिल की। अध्यक्ष पद के लिए शशि शर्मा चुनी गई। शशि शर्मा की पूरी 10 सदस्यीय टीम विजयी रही। टीम शशि से उपाध्यक्ष पद के लिए पुष्पा, कोषाध्यक्ष पद के लिए मोहित रायजादा, सचिव पद के लिए अरविंद पांडेय चुने गए। बतौर सदस्य तेज सिंह बिधूड़ी, द्विजेंद्र नाथ पराशरी, राजेश देवी, रूचि गौर, अतुल ठाकुर और मनु लखोटिया विजयी हुए।
20 लोगों ने किया था नामांकन
चुनाव के लिए दो टीम से 20 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था। चुनाव प्रक्रिया का संचालन विधिवत तौर पर ग्रेटर नोएडा फेडरेशन की ओर से किया गया। इस मौके पर देवेंद्र टाइगर, दीपक भाटी, रंजीत प्रधान और उनकी पूरी टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई। चुनाव के दौरान सोसायटी में दिनभर पूरी रौनक बनी रही। सोसायटी के लोगों ने चुनाव को पूरी तरह उत्साहपूर्ण तरीके से उत्सव की तरह मनाया। सोसायटी के लोगों की सक्रिय भागीदारी से 83 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ।
क्यो बोले नव नियुक्त पदाधिकारी
इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष शशि शर्मा और सचिव एडवोकेट अरविंद पांडे ने बताया कि सोसायटी हित में कई कामों का किया जाना बाकी है। जिसे एक साल के कार्यकाल के भीतर उसे सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाएंगे। शशि शर्मा ने बताया कि जो वादे अपने शपथपत्र में किए हैं वो तो पूरे होंगे ही कई और छोटे-छोटे विकास के काम पूरे मन से किए जाएंगे। जीत के बाद टीम शशि शर्मा ने सोसायटी के मंदिर में अपने सदस्यों के साथ पूजा-पाठ के बाद जीत के लड्डू बांटे। इस दौरान उनके साथ सोसायटी के लोग जीत के जयकारे के साथ बढ़चढ़कर मौजूद रहे।
Tags : #GreaterNoida #HIG #AOA