द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सरकारी नियम के तहत परिषदीय स्‍कूल खुलने व बंद होने का समय एक अक्‍टूबर से बदल जाता है। इस समय पड़ने वाली गर्मी व उमस को देखते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ ने स्‍कूलों के समय में अक्‍टूबर तक बदलाव न करने की मांग की है। मांग के समर्थन में डीएम को पत्र भेजा है। जिलाध्‍यक्ष प्रवीण शर्मा व जिला मंत्री गजन भाटी का कहना है कि अभी स्‍कूल खुलने का समय सुबह आठ बजे है, स्‍कूल दिन में दो बजे बंद हो जाता है। सरकारी नियम के तहत एक अक्‍टूबर से सुबह के समय स्‍कूल नौ खुलता है और दिन में तीन बजे बंद होता है। उनका कहना है कि अभी मौसम में गर्मी है। साथ ही दिन के वक्‍त उमस भी हो जाती है। मौसम में में ठंड नहीं है। ऐसे में स्‍कूल के समय में अक्‍टूबर तक बदलाव न किया जाए। स्‍कूल खुलने व बंद होने के समय में नवंबर से बदलाव किया जाए।

 

Tags: #greaternoida