द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 39 से एक मामला सामने आया है जिसमें पता चला है कि पुलिस द्वारा एमिटी गोल चक्कर के पास संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान एक दिल्ली नंबर की स्कूटी पर तीन व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का ईशारा दिया लेकिन वह नहीं रूके जिस वजह से पुलिस ने बदमाशों पर जवाबी कार्यवाही कर दी। उसी समय तीनों में से मनीष पुत्र महेन्द्र के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया और उसी अवस्था में मनीष को गिरफ्तार किया गया। मनीष को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसका साथ ही बाकी के दोनों बदमाशों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नोएडा के थाना सेक्टर 39 से सामने आया है कि चैकिंग के दौरान एक दिल्ली नंबर की सफेद रंग की स्कूटी पर तीन व्यक्ति सवार। पुलिस ने रूकने के ईशारा दिया लेकिन वह नहीं रूके। तीनों सैक्टर 98 की तरफ भागने लगे। पुलिस ने तीनों बदमाशों का पिछा किया लेकिन उन्होंने पुलिस पर जानलेवा नीयत से फायर किया। पता चला है कि पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में एक अभियुक्त मनीष पुत्र महेन्द्र के पैर में गोली लगने के कारण घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। मनीष को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है। मनीष के साथ सवार बाकी के दो बदमाश विशाल पुत्र श्यामलाल और सुमित पुत्र रमेश को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से दिल्ली से चोरी की गयी स्कूटी, अवैध शस्त्र एक तमंचा, एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस बरामद किये है। यह भी सामने आया है कि अभियुक्तो ने सैक्टर 98 के पास से 25 सितंबर को ई रिक्शा लूटने की घटना को अंजाम दिया था। जिसको अभियुक्तों की निशादेही पर बरामद किया गया है। सामने आया है कि मनीष पुत्र महेन्द्र रामपुर सुईली थाना सुईली तहसील अकबरपुर कानुपुर देहात हाल गली नंबर 3 छलैरा सैक्टर 39 नोएडा (घायल) का निवासी है। विशाल पुत्र श्यामलाल मकान नंबर 157 सुभाष कैन्ट एनटीपीसी गेट के आगे झुग्गी बदरपुर बोर्डर दिल्ली मूल ग्राम बहादर थाना गौरीगंज अमेठी (गिरफ्तार) का निवासी है और सुमित पुत्र रमेश सुभाष कैम्प मकान नंबर 162 एनटीपीसी गेट के पास झुग्गी बदरपुर बोर्डर मूल गौऊधाट प्रयागराज (गिरफ्तार ) का निवासी है।