-सरकार की योजना के तहत इजराइल में जाकर प्राप्त कर सकते हैं रोजगार
-अधिक जानकारी के लिए कॉल सेंटर के नंबर 155330 पर भी कर सकते हैं संपर्क
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: प्रदेश सरकार ने इजरायल से निर्माण श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने के लिए करार किया है। निर्माण श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने की प्रक्रिया हेतु भारत सरकार एवं इसराइल सरकार के मध्य हुए अनुबंध के तहत एनएसडीसी क्रियान्वन संस्था नामित है। एनएसडीसी द्वारा पीआईबीए के साथ समन्वय स्थापित करते हुए फ्रेमवर्क, शटरिंग कारपेंटर, आयरन बेंडिंग, सेरेमिक टाइल तथा प्लास्टरिंग कैटिगरी के निर्माण श्रमिकों को इजराइल भेज रोजगार दिलाने की तैयारी है। जिनका वेतन प्रतिमाह 1.37 लाख रुपए होगा।
यह है शर्त
रोजगार सहायता अधिकारी मनीषा अत्री ने बताया कि श्रमिक की आयु 25 से 45 वर्ष होनी चाहिए। कम से कम 3 वर्ष की वैधता का पासपोर्ट, संबंधित ट्रेड में काम से कम 3 वर्ष के कार्य का अनुभव होना अनिवार्य है। उसने इजराइल में पूर्व में कार्य न किया हो। उक्त के संबंध में शर्तें एवं पात्रता सेवायोजन विभाग के पोर्टल (ROJGAR SANGAM.UP.GOV.IN) पर उल्लिखित है। श्रमिकों को सेवायोजन विभाग के एकीकृत पोर्टल (ROJGAR SANGAM.UP.GOV.IN) पर जॉबसीकर के रूप में जाकर इजराइल हेतु पंजीकरण कराना है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश से 5000 श्रमिकों का चयन करते हुए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर भेजा जाएगा, जिसके लिए प्रदेश में अभी तक 30000 पंजीकरण हो चुके हैं।
अंग्रेजी का ज्ञान आवश्यक
इजराइल सरकार की संस्था पीआईबीए द्वारा निर्माण श्रमिकों के चयन हेतु प्रोफेशनल टेस्ट ड्राइव की कार्यवाही की जाएगी। पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों के अंग्रजी भाषा के ज्ञान के मूल्यांकन सम्बन्धी प्री-स्क्रीनिंग की कार्यवाई जनपद के नोडल आईटीआई के प्रधानाचार्य एवं सेवायोजन कार्यालय के जिला रोजगार सहायता अधिकारी द्वारा की जाएगी। साथ ही कुछ अन्य टेस्ट भी होंगे। उत्तीर्ण श्रमिकों के पुलिस वेरीफिकेशन एवं मेडिकल की कार्यवाही की जायेगी। अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को इजराइल भेजे जाने का कार्य एनएसडीसी व पीआईबीए द्वारा की जाएगी।
Tags: #greaternoida #yogigovernment