-एसीईओ ने मौके पर जाकर परखी कार्य की प्रगति
-काम में गुणवत्ता न मिलने पर लगाई फटकार
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: इटैड़ा गोलचक्कर पर लगने वाला जाम का झाम जल्द ही दूर हो जाएगा। गोलचक्कर को जाम फ्री बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा तेजी से कार्य कराया जा रहा है। एसीईओ प्रेरणा सिंह ने अचानक कार्य स्थल पर पहुंची और जांच की। काम को गुणवत्ता के साथ और निर्धारित समय पर पूरा करने का निर्देश दिया।
लगाई फटकार
इटैड़ा गोचचक्कर पर आए दिन जाम लगता था। समस्या को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा गोलचक्कर पर सड़क चौड़ी की जा रही है साथ यू टर्न भी बनाया जा रहा है। मौके पर पहुंचकर एसीईओ प्रेरणा सिंह ने कार्य की प्रगति देखी। जांच के दौरान उन्होंने पाया कि काम की गुणवत्ता अच्छी नहीं थी। मौके पर ही उन्होंने कर्मचारियों को फटकार लगाई। निर्देश दिया कि काम के दौरान गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए।
अस्सी प्रतिशत से अधिक काम पूरा
अधिकारियों ने बताया कि यू टर्न व सड़क चौड़ीकरण का लगभग अस्सी प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। शेष काम भी लगभग एक माह पूरा होने की उम्मीद है। काम होने के साथ ही यू टर्न व सड़क को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इससे यहां पर लगने वाले जाम की समस्या दूर हो जाएगी।