- त्योहारी सीजन में जारी है विभाग की कार्रवाई
- पनीर, कलाकंद एवं कुट्टू के आटे के नमूने किए एकत्र
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: त्योहारी सीजन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम सक्रिय हो गई है। टीम के द्वारा अभियान चलाकर दुकानों पर खाद्य पदार्थों की जांच की जा रही है। टीम के सदस्यों ने रवविार को भी अभियान चलाया। टीम ने आठ दुकानों पर छापा मारकर नमूने एकत्र किए। टीम के द्वारा पिछले कुछ दिनों से चलाए जा रहे अभियान के तहत 25 से अधिक स्थानों से नमूने एकत्र कर जांच के भेजे जा चुके हैं।
सीज किया गया कुट्टू का आटा
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओपी सिंह तथा अमर बहादुर सरोज की टीम ने चिपियना खुर्द ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित बिग बास्केट स्टोर से कुट्टू के आटे का एक नमूना, ज़ेप्टो स्टोर से कुट्टू के आटे का एक नमूना, इंडियन फूड फैक्ट्री से पनीर का एक नमूना तथा सेक्टर 121 नोएडा स्थित बालाजी स्वीट सेंटर से कलाकंद का एक नमूना लिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय बहादुर पटेल एवं मुकेश कुमार की टीम ने सेक्टर 63 स्थित शिवांश किराना स्टोर से कुट्टू के आटे का एक नमूना, शहजाद किराना स्टोर से कुट्टू के आटे का एक नमूना तथा सेक्टर 66 नोएडा स्थित श्री बीकानेर स्वीट से कलाकंद का एक नमूना लिया गया। साथ ही लगभग 40 किलो कुट्टू का आटा सीज किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैयद इबादुल्लाह एवं विशाल गुप्ता की टीम ने साइट सी ग्रेटर नोएडा स्थित नमस्कार स्वीट से कलाकंद का एक नमूना लिया। एकत्र किए गए आठ नमूनो को जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया । जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।