द न्यूज़ गली, नोएडा: नोएडा सेक्टर-125 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर बीसीए थर्ड ईयर के छात्रों ने बीसीए सेकेंड ईयर के छात्र को जमकर पीटा। मारपीट का वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसके बाद सेक्टर-126 थाना पुलिस ने संज्ञान लेते हुए तीन आरोपी छात्रों को गिरफ्तार किया है। तीनों को यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने सस्पेंड कर दिया गया है और प्रॉक्टोरियल बोर्ड इस घटना की जांच कर रहा है।
जमकर चले लात घुसे
सोशल मीडिया पर मारपीट का 38 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो जगहों पर छात्रों के बीच मारपीट हो रही हैं। जिसमें एक दूसरे पर लात-घूसे भी बरसाये जा रहे है। वीडियो में कुछ लोग वहां से गुजरते हुए और कुछ युवतियां खड़ी दिख रही हैं। एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना के वीडियो पर संज्ञान लेते हुए सेक्टर-126 थाना पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि मारपीट की घटना एमिटी यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर, क्लास रूम के बाहर गैलरी में घटित हुई है।सेक्टर-126 थाना पुलिस ने आरोपी छात्र राजवर्धन रैना, केशव कश्यप और पीके सिंह को गिरफ्तार कर लिया। तीनों बीसीए थर्ड ईयर के छात्र हैं उनका बीसीए सेकेंड ईयर के एक छात्र से विवाद हो गया था।
पूर्व में भी हो चुकी है मारपीट की कई घटनाएं
एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा कैंपस लगातार विवादों में घिरता जा रहा है। यूनिवर्सिटी के अंदर छात्र गुटों में पूर्व में भी कई बार मारपीट के मामले सामने आ चुके हैं। लगातार मारपीट का मामला सामने आने के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन सवालों के घेरे में है।