-आरोपित ने अपने आप को बताया था विधायक का प्रतिनिधि
-बिजली विभाग में ठेका हासिल करने का किया था प्रयास

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: बिजली विभाग में करोड़ों का ठेका हासिल करने के लिए एक व्‍यक्‍ति ने स्‍वयं को दादरी विधायक का प्रतिनिधि बताया। अधिशासी अभियंता ग्रामीण के कार्यालय में पहुंच उन्‍हें धमकी दी। कहा यदि उसकी फर्म को ठेका नहीं मिला तो अंजाम अच्‍छा नहीं होगा। अभियंता की शिकायत पर पुलिस ने दिनेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित को जल्‍द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कार्यालय में घुस कर दी धमकी
कुछ दिन पूर्व अधिशासी अभियंता पूनम यादव अपने कार्यालय में बैठी थी। उनके कार्यालय में दिनेश नाम का एक व्‍यक्‍त‍ि आया। उसने स्‍वयं को दादरी विधायक का प्रतिनिध‍ि बताया। धमकी देते हुए कहा कि विभाग में निकाले गए टेंडर निशु इंटर प्राइजेज के नाम होने चाहिए। धमकी से अभियंता डर गई। जांच में पता चला‍ कि इस दिनेश नाम का कोई व्‍यक्‍त‍ि विधायक का प्रतिनिधि ही नहीं है। अभियंता ने मामले की शिकायत सूरजपुर पुलिस से की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दिनेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अधिकारी व जन प्रतिनिध‍ि के नाम का उठाते हैं फायदा
जिले में ऐसे कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं जिसमें देखा गया है कि कुछ लोगों के द्वारा अपने आप को आइएएस, आइपीएस, सांसद व विधायक का प्रतिनिधि बता कर धमकी दी जाती है। जिसके पीछे उनका मकसद अपना काम निकालना होता है। हाल ही में पुलिस ने एक महिला को भी गिरफ्तार किया था। जो स्‍वयं को आइपीएस अधिकारी बताकर धमकी देती थी।