-सेक्टर की हर दूसरी गली में बहता है सीवर का गंदा पानी
-महीनों से कर रहे शिकायत, अधिकारी दौरा करने करने तक ही सीमित
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: डेल्टा दो सेक्टर में सीवर ओवर फ्लो की समस्या का जड़ से समाधान कराने की बजाए ग्रेटर नेाएडा प्राधिकरण के अधिकारी दौरा-दौरा खेल रहे हैं। सेक्टर के लोगों का कहना है कि प्राधिकरण अधिकारियों के द्वारा यह खेल पिछले कई माह से खेला जा रहा है। कई बार शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान न होने से सेक्टर के लोगों में प्राधिकरण अधिकारियों के प्रति नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है।
महीनों से बनी हुई है समस्या
सेक्टर के आरडब्ल्यूए उपाध्यक्ष मनीष भाटी का कहना है कि सेक्टर में सीवर लाइन पूरी तरह से चोक हो चुकी है। कई स्थान पर सीवर व ड्रेन की लाइन आपस में मिली हुई है। सीवर लाइन के ढक्कन जगह-जगह टूटे हुए हैं। लाइन चोक होने के कारण सेक्टर की हर दूसरी-तीसरी गली में सीवर का पानी सड़क पर ही बहता रहता है। लोगों के घरों में बदबू घुसती है। सड़क पर पैदल जाने वाले लोग भी परेशान होते हैं। मामले की शिकायत कई माह से की जा रही है। सेक्टर में पहुंचकर अधिकारी दौरा करते हैं लेकिन कोई ठोस काम नहीं हो रहा है।
रिश्वत का लगाया आरोप
सेक्टर के लोगों का कहना है कि सीवर लाइन की सफाई पिछले कई माह से नहीं हुई है। ड्रेन में पानी जमा होने से लोगों के घरों में सीलन आ रही है। लोगों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों के द्वारा ठेकेदारों से कमीशन में मोटी रकम ली जाती है। इस कारण ठेकेदार धरातल पर काम नहीं करते हैं। जिसका खामियाजा सेक्टर के हजारों लोगों को आए दिन भुगतना पड़ रहा है।