-बीटा दो कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत 2 दिन पहले हुई थी लूट की घटना
-स्वाट टीम और पुलिस की  संयुक्त कार्रवाई में बदमाशों पर कसा गया शिकंजा


द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा : बीटा 2 कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत P 3 गोल चक्कर के समीप 2 दिन पहले रेडिएंट कंपनी के  कलेक्शन एजेंट संजय से 10 लाख रुपए लूटने वाले बदमाशों से बुधवार रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई।  पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों के गोली लगी है। दोनों बदमाशों की पहचान रामकिशोर निवासी महोबा व  सचिन निवासी भराना बुलंदशहर के रूप में हुई है।


चोरी की गाड़ी से की थी लूट
जांच के दौरान पता चला है कि जिन दो बदमाशों रामकिशोर और सचिन को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है उन दोनों बदमाशों ने चोरी की कार से 10 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था। रेकी करने के बाद घटना को अंजाम दिया गया था बदमाश करीब 2 किलोमीटर पीछे से ही कलेक्शन एजेंट थे पीछे लग गए थे और मौका मिलते ही घटना को अंजाम दे डाला था।


यह हुआ बरामद
पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से लूटी गई रकम में से लगभग 8 लाख रुपए, तमंचा, कारतूस व घटना में इस्तेमाल की गई कार बरामद की गई है।


जनता फ्लैट में बनाया था ठिकाना
दोनों बदमाश बाहरी जनपद के रहने वाले हैं। दोनों ने ग्रेटर नोएडा के स्वर्ण नगरी सेक्टर स्थित जनता फ्लैट में ठिकाना बनाया हुआ था। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश वही जाकर छिप जाते थे जिससे कि पुलिस उन तक ना पहुंच सके।