द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: लिटिल नर्चर स्‍कूल में विजयदशमी पर्व का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्‍कूल के छात्र राम, सीता, हनुमान व अन्‍य के वेश में नजर आए। छात्रों को संस्‍कृति के बारे में जानकारी दी गई। छात्रों ने दशहरा पर्व का जमकर आनंद उठाया। स्‍कूल प्रबंधन ने सभी छात्रों को दशहरा पर्व की बधाई दी। लिटिल नर्चर के अध्यापिकाओं द्वारा रामायण मंच पर प्रस्तुत करना और फिर रावण दहन का आयोजन इस बात का प्रतीक है कि स्कूल बच्चों को भारतीय संस्कृति और मूल्यों से जोड़ने का प्रयास कर रहा है। प्रिंसिपल शिल्पी गोयल ने विद्यार्थियों को विजयदशमी की शुभकामनाएं दी। बुराई पर सच्चाई की जीत के संदेश को साझा किया। कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से न केवल बच्चों में सांस्कृतिक जागरूकता बढ़ती है, बल्कि उन्हें जीवन की महत्वपूर्ण सीख भी मिलती है। बच्चों के साथ मिलकर इन त्योहारों को मनाने से उनमें उत्साह बढ़ता है और यह उनके लिए सांस्कृतिक शिक्षा का भी एक हिस्सा होता है।