-पांच करोड़ 64 लाख रुपये से बनेगी पांच कि‍लोमीटर लंबी सड़क
-सूरजपुर कस्‍बा पुलिस चौके से दादरी आरओबी तक होगा सड़क का निर्माण, लोगों ने जताई खुशी


द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर कस्‍बा चौकी से दादरी आरओबी तक टूटी सड़क के कारण प्रतिदिन हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। लोगों की समस्‍या को विधायक तेजपाल नागर ने मुख्‍यमंत्री के साथ ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों के सामने भी रखा था। प्राधिकरण ने सड़क निर्माण का टेंडर जारी कर दिया था। गुरूवार को विधायक तेजपाल नागर ने सड़क निर्माण का शिलान्‍यास किया। सड़क का निर्माण शुरू होने पर लोगों ने विधायक का आभार जताया है।


पांच किलोमीटर लंबी है सड़क
बनाई जाने वाली सड़क की कुल लंबाई लगभग पांच किलोमीटर तक है। डामर से काली सड़क बनाई जाएगी। निर्माण का काम लगभग एक माह में पूरा हो जाएगा। इसके साथ-साथ जल्‍द ही तिलपता गांव में आरसीसी सड़क का निर्माण भी शुरू होगा। साथ ही तिलपता के पास नाले का निर्माण भी शुरू होगा। सड़क व नाले का निर्माण होने से तिलपता पर जल भराव व जाम की समस्‍या से निजात मिल जाएगी।


आर्थिक विकास को मिलेगा बल
दादरी क्षेत्र में बड़ी संख्‍या में इंडस्‍ट्री है। जहां पर हजारों लोगों को रोजगार मिला है। सड़क का निर्माण होने से क्षेत्र के विकास को बल मिलेगा। इस अवसर पर विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि यह सड़क क्षेत्र के नागरिकों की सुविधाओं में महत्वपूर्ण सुधार लाएगी और यातायात को सुगम बनाएगी। क्षेत्र में आधारभूत ढांचे के विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता है और इसी क्रम में यह परियोजना शुरू की गई है। सड़क के निर्माण से दादरी और इसके आसपास के क्षेत्र में आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बलराज भाटी (सांसद प्रतिनिधि),वीर सिंह खारी ,अजीत प्रधान,बीरपाल आर्य,सुदेश प्रधान ,बबली भाटी ,अमित खारी,संजू भाटी,योगेश भाटी,सुमंत भाटी, रहीसराम भाटी ,लक्ष्मण सिंघल, सतपाल शर्मा, मूलचंद शर्मा सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।