-सूचना के आधे घंटे बाद पहुंची फायर विभाग की टीम
-पास के दूसरे फ्लैट में भी पहुंची आग की तेज लपटें
द न्यूज गली, नोएडा: जीएसटी विभाग के पूर्व कमिश्नर के फ्लैट में आग लग गई। आग के कारण फ्लैट में रखा लगभग सारा सामान जल कर राख हो गया। गनीमत रही कि घटना के दौरान वहां पर उपस्थित परिवार के पांच सदस्य सुरक्षित रहे। आरोप है कि सूचना देने के लगभग आधे घंटे बाद फायद विभाग की टीम मौके पर पहुंची। यदि टीम समय पर पहुंच जाती तो नुकसान कम होता। पीडि़त परिवार का कहना है कि सोसायटी में लगा फायर फाइटिंग सिस्टम ठीक से काम नहीं कर रहा था। आग के कारण परिवार के लोग दहशत में हैं।
शार्ट सर्किट से लगी आग
जीएसटी विभाग के पूर्व कमिश्नर सच्चिदानंद अपने परिवार के साथ नोएडा सेक्टर 78 में स्थित महागुन मॉडर्न सोसायटी में रहते हैं। उनकी बेटी रिचा सिंह ने बताया कि परिवार के सदस्य घर में मौजूद थे। इस दौरान एक कमरे में शार्ट सर्किट से आग लग गई। बदबू आने पर आग लगने का पता चला। जब तक परिवार के लोग कुछ समझ पाते आगे तेजी से फैल गई। सभी लोगों का मोबाइल फोन भी अंदर ही छूट गया। पड़ोसियों के फोन से फायद विभाग को सूचना दी गई। आस-पास के लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। आधे घंटे बाद पहुंची फायर विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।