-राष्‍ट्रीय व अंतरराष्‍ट्रीय प्रतियोगिता में लगातार जीत रहे हैं पदक
-ग्रेटर नोएडा के जमालपुर गांव के रहने वाले हैं पहलवान जोंटी भाटी

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के जमालपुर गांव के रहने वाले पहलवान जोंटी भाटी एक के बाद एक प्रतियोगिता में अपने दम का लोहा मनवा रहे हैं। हाल ही में गोरखपुर में हुई प्रतियोगिता में प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी उनकी तारीफ कर चुके हैं। जीत का सिलसिला जारी रखते हुए जोंटी भाटी ने ऑल इंडिया इंटर रेलवे चैंपियनशिप में स्‍वर्ण अपने नाम किया है। जीत पर पहलवानों के अलावा शहर के लोगों ने भी उन्‍हें बधाई दी है।

जोंटी ने हर पहलवान को चटाई धूल
रंजीत पहलवान ने बताया की 9 से 11 अक्टूबर तक कपूरथला रेलवे सेंटर में ऑल इंडिया इंटर रेलवे नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। गौतमबुद्ध नगर के गांव जमालपुर के पहलवान जोंटी भाटी ने 86 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। जोंटी ने क्वार्टर फाइनल में वेस्टर्न रेलवे के पहलवान सचिन यादव को 9 – 1 से और सेमीफाइनल में नॉर्दन रेलवे के पहलवान जितेंद्र त्रिपड़ी को 7 – 2 से हराया। फाइनल में कपूरथला सेंटर के पहलवान सागर जागलान को 10 – 0 से हराया और स्वर्ण पदक जीता। इस मौके पर रेलवे में कार्यरत राजकुमार पहलवान द्रोणाचार्य अवॉर्डी, महासिंह राव, चतर सिंह गुरु, योगी भाटी, वनीष प्रधान, परीक्षित नागर, अंतरराष्ट्रीय पहलवान राजेंद्र भाटी, रविंद्र भाटी, राजेश भाटी, बिजेंद्र भाटी, रवि गुर्जर, सत्तन यादव, चमन कसाना, जयवीर नागर, अमित भाटी, बोबू पहलवान आदि ने उन्‍हें बधाई दी।