-दो घंटे तक रामलीला मंचन के बाद होगा रावण का दहन
-अग्नि बाण से सबसे पहले होगा रावण के पुतले का दहन

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: श्री रामलीला कमेटी के द्वारा सेंट्रल पार्क साइट चार में चल रही रामलीला में रावण, कुंभकर्ण व मेघनाद के विशाल पुतलों का दहन शाम साढ़े सात बजे किया जाएगा। उम्‍मीद जताई जा रही है पुतला दहन देखने के लिए लगभग पचास हजार लोग एकत्र होंगे। भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्‍यवस्‍था के पुख्‍ता इंतजाम किए हैं। लगभग दो घंटे तक लीला मंचन के बाद तीनों पुतलों का दहन किया जाएगा।

साढ़े पांच बजे शुरू हो जाएगी रामलीला
शनिवार को रामलीला का मंचन शाम साढ़े पांच बजे से शुरू हो जाएगा। लीला का मंचन दो घंटे तक होगा। जिसमें मेघनाद वध, अधिरावण व रावण वध की लीलाओं का मंचन किया जाएगा। दो घंटे तक लीला मंचन के बाद रावण, कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतलों का दहन रात लगभग साढ़े सात बजे किया जाएगा। भगवान राम सबसे पहले अग्नि बाण से रावण के पुतले का दहन करेंगे। उसके बाद कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतले का दहन होगा।

रंगीत आतिशबाजी का दिखेगा नजारा
रावण दहन के अवसर पर रंगीत आतिशबाजी का नजारा भी देखने को मिलेगा। इसके लिए विशेष तैयारी की गई है। पुतला दहन के दौरान किसी प्रकार की घटना न हो इसके लिए रामलीला कमेटी ने भी पुख्‍ता इंतजाम किए हैं। मौके पर फायर विभाग, पुलिस के साथ ही रामलीला कमेटी की टीम भी तैनात रहेगी। रामलीला कमेटी ने पानी के साथ ही आग बुझाने के उपकरण भी लगा रखे हैं। रामलीला कमेटी के मीडि़या प्रभारी विनोद कसाना ने बताया कि रविवार को भरत मिलाप की सुंदर लीला मंचन के बाद रामलीला का समापन होगा।