-आरएन अस्पताल के डाॅक्टर के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट
-पुलिस ने केस दर्ज कर सीएमओ को भेजी रिपोर्ट
द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा में डाॅक्टर की लापरवाही से युवती की मौत का आरोप लगाते हुए पीड़ित पिता ने डाॅक्टर के खिलाफ फेज 2 कोतवाली में केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले में केस दर्ज कर रिपोर्ट सीएमओ को भेज की गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आरएन अस्पताल में हुआ था उपचार
भंगले स्थित आरएन अस्पताल में टेकचंद ने अपने 22 साल की बेटी पिंकी को उपचार के लिए भर्ती कराया था। उपचार के दौरान डाॅक्टर ने टेकचंद से कहा कि खून की कमी है। यह कहकर पिंकी को खून चढ़ाया गया। कुछ देर बाद युवती के मुंह से झाग आने लगा। आनन-फानन में उसको जेपी अस्पताल ले जाया गया। जेपी के गेट पर ही डाॅक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत के बाद पीड़ित पिता ने आरएन अस्पताल के डाॅक्टर के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
शनिवार को किया था हंगामा
युवती की मौत के बाद शनिवार को परिजन ने अस्पताल में हंगामा किया था। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाल ली थी। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत कराया गया था। अब मामले में पीड़ित पिता की तहरीर पर डाॅक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।