-ईकोटेक तीन कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई, कब्जे से तमंचा व कारतूस भी हुआ बरामद
-पकड़े गए बदमाशों पर पहले से दर्ज है आधा दर्जन से अधिक आपराधिक केस
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ईकोटेक तीन कोतवाली पुलिस ने दो ऐसे बदमाशों को धर दबोचा है जो कि एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की घटना को अंजाम देते थे। बदमाशों के कब्जे से अलग-अलग बैंक के 107 एटीएम कार्ड बरामद हुए है। सभी कार्ड आरोपियों ने धोखे से मालिकों से बदल लिए थे। आरोपी लंबे समय से ठगी की घटना को अंजाम दे रहे थे। पकड़े गए आरोपियों पर पूर्व से आधा दर्जन से अधिक आपराधिक केस दर्ज है।
इनकी हुई धरपकड़
पुलिस ने इस मामले में शहजाद व मोहम्मद बिलाल को धर दबोचा है। दोनों के कब्जे से 107 एटीएम कार्ड, सात हजार रूपये, तमंचा, कारतूस बरामद किया है। शहजाद मूल रूप से मेरठ के गांव बसौत का रहने वाला है जबकि मोहम्मद बिलाल अमरोहा के गांव बहरऔ का रहने वाला है। वर्तमान में दोनों गाजियाबाद के लोनी में ठिकाना बनाकर रह रहे थे।
बाइक से आते थे नोएडा
आरोपी बाइक पर सवार होकर गाजियाबाद से नोएडा आते थे। एटीएम बूथ के बाहर खड़े हो जाते थे। जैसे ही कोई रूपये निकालने के लिए आता था तो मदद के बहाने उससे एटीएम कार्ड बदल लेते थे।