-सेक्‍टर में दो-दो आरडब्‍ल्‍यूए अध्‍यक्ष के बाद भी व्‍याप्‍त है भारी अव्‍यवस्‍था
-नई कार्यकारिणी गठन के लिए बड़ी संख्‍या में सेक्‍टर के लोगों ने दिया समर्थन

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नेाएडा: सेक्‍टर अल्‍फा दो में आरडब्‍ल्‍यूए की चल रही मनमानी व दो-दो अध्‍यक्ष होने के बाद भी व्‍याप्‍त भारी अव्‍यवस्‍था के विरोध में सेक्‍टर के लोग लामबंद होने लगे हैं। नई कार्यकारिणी गठन के लिए सेक्‍टर के लोगों ने बैठक की। बैठक में बड़ी संख्‍या में उपस्थित लोगों ने नई कार्यकारिणी गठन के लिए अपनी सहमति दी। साथ ही वर्तमान कार्यकारिणी पर तमाम आरोप भी लगाए। सेक्‍टर में आरडब्‍ल्‍यूए चुनाव के लिए जल्‍द नए सिरे से प्रक्रिया शुरू होगी।

लंबे समय से चल रही है आरडब्‍ल्‍यूए की मनमानी
सेक्‍टर में आरडब्‍ल्‍यूए की मनमानी लंबे समय से चल रही है। मनमानी करते हुए ही कुछ लोगों ने अपनी मनमर्जी से नया अध्‍यक्ष बना दिया। कुछ दिनों पूर्व कोषाध्‍यक्ष को भी नियमों के विपरीत हटाकर नए कोषाध्‍यक्ष भी बना दिया। वर्तमान में दो-दो आरडब्‍ल्‍यूए अध्‍यक्ष हो गए हैं। दो अध्‍यक्ष होने के बाद भी सेक्‍टर में अव्‍यवस्‍था व्‍याप्‍त है। इस कारण लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।

बैठक में लिया गया निर्णय
सेक्‍टर में कैप्‍टन योगेंद्र सिंह व ज्ञानेंद्र कुमार की अध्‍यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। लोगों ने वर्तमान कार्यकारिणी पर तमाम आरोप लगाए। कहा कि गठन के बाद से अपने कार्यकाल में आरडब्‍ल्‍यूए ने सेक्‍टर में एक भी अच्‍छा कार्य नहीं किया है। सेक्‍टर का विकास करने की बजाए ठेली-पटरी वालों से लूट खसोट चल रही है। इसे देखते हुए नए सिरे से चुनाव कराने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर राम कुमार मिश्रा, विनोद खारी, संजय सिंह, शशि शेखर त्रिपाठी, राजेश भाटी, जितेंद्र तिवारी, योगेंद्र सिंह, भानू प्र‍ताप सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।