-आसान शिकार की पहचान कर भटकाते थे ध्यान
-बातों में फसाकर व्यक्ति की करते जेब खाली
द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा के सेक्टर-24 पुलिस ने भीड़भाड़ वाले इलाकों से मोबाइल फोन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन अभियुक्तों के कब्जे से 10 चोरी किए गए मोबाइल फोन, 2 अवैध चाकू और एक टेंपो बरामद किया गया है, जिसका इस्तेमाल ये लोग वारदातों के लिए करते थे।
लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से हुई गिरफ्तारी
सोमवार को सेक्टर-24 थाना पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से एच ब्लॉक, सेक्टर-22 के पास से इन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सोनू, मोहम्मद अकरम, शाहिद, अभिषेक, ऋषि और तुषार शामिल हैं।
ऑटो से आते थे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर
पुलिस के अनुसार, ये आरोपी भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे मेला, साप्ताहिक बाजार और मार्केट में ऑटो से आते थे। फिर, सामूहिक रूप से किसी आसान शिकार को पहचानते और उसके आसपास खड़े होकर ध्यान भटकाते थे। बातचीत या अन्य तरीकों से व्यक्ति का ध्यान हटाकर ये आरोपी उसकी जेब या बैग से मोबाइल फोन निकाल लेते थे। ये लोग पूरे एनसीआर क्षेत्र में इस तरह की चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि बरामद मोबाइल फोन उन्होंने भीड़भाड़ वाले इलाकों से रेकी करके चोरी किए थे।