-20 लाख की हुई थी ठगी
-11 जून को हुई थी शिकायत दर्ज़, अब चढा पुलिस के हत्थे
द न्यूज गली, नोएडा: गौतमबुद्धनगर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मनी लांड्रिंग के बहाने 20 लाख रुपए की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन नोएडा की टीम ने की है।
11 जून को दर्ज हुई थी शिकायत
थाना साइबर क्राइम नोएडा में 11 जून को एक युवक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को मुंबई एनसीबी का अधिकारी बताते हुए उसकी आईडी से जुड़े पार्सल में ड्रग्स, अवैध पासपोर्ट और क्रेडिट कार्ड होने की बात कही थी। इसके साथ ही उसे मनी लांड्रिंग का मामला बताते हुए जांच का डर दिखाया। आरोपी ने युवक को स्काईपे ऐप डाउनलोड कराकर उसे डिजिटल कस्टडी में लिया और जांच के नाम पर उससे आरटीजीएस/आईएमपीएस के जरिए 20 लाख रुपए एक फर्जी बैंक खाते में जमा करवा लिए। आरोपी ने इस खाते को RBI का गोपनीय (Secret Supervision Account) खाता बताया था।
नोएडा सेक्टर-49 से हुई गिरफ्तारी
नोएडा पुलिस ने सोमवार को साइबर क्राइम टीम और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से आरोपी दिलीप कुमार नामक युवक को सेक्टर-49, नोएडा से गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के बैंक खाते के खिलाफ कई राज्यों और थानों में शिकायतें दर्ज हैं और खाता फ्रीज किया गया है।