-जयपुरिया चौराहे से की गिरफ्तारी
-13 चोरी की मोटर साइकिल समेत कई प्रकार के औजार भी बरामद

द न्यूज गली, नोएडा: थाना सेक्टर 58 पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई में तीन अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में विजय गौतम, आशीष उर्फ आशू और यासीन शामिल हैं। गिरोह से 13 चोरी की मोटर साइकिलें, 34 विभिन्न प्रकार की चाबियां और वाहन चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण बरामद किए गए है।

पुलिस ने जयपुरिया चौराहे से दबोचा
थाना सेक्टर-58 पुलिस ने जयपुरिया चौराहे से इन तीनों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल के साथ कई प्रकार के औजार बरामद किए गए हैं, जिनमें 34 चाबियां (छोटी और बड़ी), 11 पाने (छोटे और बड़े), 03 टायर लीवर, 02 छैनी, 02 सुम्मी (छोटी और बड़ी), 04 टायर ड्रम बोल्ट, 06 टी, 02 हथौड़ी, 05 पेंचकस, 01 रेती, 01 प्लास, 03 तोता प्लास, 01 कटर, 03 बोल्ट गोटी, 03 एलकी, 03 व्हील पाना, 01 लोहे की आरी, 02 ग्लेंडर मशीन, 02 ग्लेंडर मशीन ब्लेड, 03 शामिल है।

अपराध का तरीका
पुलिस के अनुसार, अभियुक्त पुरानी स्प्लेंडर और अन्य मोटर साइकिलों को घिसी हुई चाबियों से खोलते थे। वाहन चुराने के बाद इन्हें सूनसान जगहों पर छिपा दिया जाता था। फिर इन मोटर साइकिलों के पार्ट्स खोलकर कबाड़ियों को बेचा जाता था। मोटर साइकिल से प्राप्त लोहा व एल्यूमीनियम को सस्ते दोमो पर बेच देते थे। एक मोटर साइकिल से 2 से 3 हजार रुपये तक की कमाई की जाती थी, जिसे ये लोग नशे और मौज मस्ती में खर्च कर देते थे। पुलिस की जानकारी के अनुसार, अब तक ये अभियुक्त 10 वाहनों को काटकर कबाड़ियों को बेच चुके हैं।