-रोटरी क्‍लब ग्रेटर नोएडा के द्वारा नालेज पार्क के आइआइएमटी कालेज में लगाया गया शिविर
-छात्रों के रक्‍तदान से एकत्र हुआ 138 यूनिट रक्‍त

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: रोटरी क्‍लब के द्वारा नालेज पार्क के आइआइएमटी कालेज में रक्‍तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्‍तदान करने के लिए बड़ी संख्‍या में छात्रों ने रुचि दिखाई। रक्‍तदान से पूर्व डाक्‍टरों के द्वारा की गई जांच में 40 छात्रों में हीमोग्‍लोबिन कम मिला। इस कारण वह रक्‍तदान के योग्‍य नहीं मिले। हीमोग्‍लोबिन कम होने के कारण छात्रों के रक्‍तदान की इच्‍छा अधूरी रह गई। अन्‍य छात्रों ने स्‍वेच्‍छा से रक्‍तदान किया।

जरूरतमंद लोगों को दिया जाएगा रक्‍त
रोटरी क्‍लब के पूर्व अध्यक्ष मुकुल गोयल ने बताया कि कैंप सुबह दस बजे से शुरू हो गया। रक्‍तदान के प्रति छात्रों में अच्‍छा रुझान देखने को मिला। उन्‍होंने बताया कि कैम्प में बहुमूल्य 138 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। 40 छात्र हीमोग्लोबिन कम होने की वजह से ब्लड डोनेट नही कर पए । कैम्प में कॉलेज के छात्र छात्राओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर विकास गर्ग , कपिल गर्ग , विनय गुप्ता , आदित्य अग्रवाल ,शुभम् सिंघल व कॉलेज की तरफ से रक्तदान शिविर में डाक्‍टर विनोद कुमार (निदेशक इंजीनियरिंग), डाक्‍टर शीशपाल उपाध्याय (ओएसडी), डाक्‍टर अंकुर जौहरी (जीडी), उमेश कुमार, सत्यवीर सिंह, डाक्‍टर अश्वनी, हेमन्त कुमार, डाक्‍टर पृथ्वी रे, कृष्ण कुमार करोतिया, डाक्‍टर लवीना, हरेन्द्र भाटी, किरण पाल सिंह, संध्या भारद्वाज सहित अन्‍य लोग उपस्थित थे।