-यमुना प्राधिकरण ने असफल आवेदकों के खाते में भेजी जमा की गई
-प्राधिकरण की नई योजना के लिए लोगों ने शुरू की तैयारी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: यमुना प्राधिकरण ने उन आवेदकों के खाते में पैसा लौटा दिया है, योजना में जिनके नाम की लॉटरी नहीं निकली थी। प्राधिकरण ने लॉटरी समाप्त होने के एक माह में पैसा वापस खाते में भेजने की बात कही थी। पैसा एक सप्ताह में ही खाते में पहुंच गया। प्लाट न निकलने से लोग निराश तो हुए लेकिन खाते में जल्द पैसा वापस आने पर लोगों ने यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों की सराहना की है।
लोग हुए आश्चर्यचकित
प्राधिकरण ने जेवर क्षेत्र में आवासीय प्लाट की योजना निकाली थी। मात्र 361 प्लाट के लिए योजना में 222035 लोगों ने आवेदन किया था। अधिकतर लोगों को निराशा हाथ लगी। प्राधिकरण ने ड्रा के एक माह में पैसा लौटाने की बात कही थी। लोग इंतजार कर रहे थे इस माह के अंत तक उनका पैसा वापस आएगा। खाते में पैसा आने का संदेश प्राप्त होने पर लोग आश्चर्यचकित रह गए। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि असफल सभी आवेदकों के खाते में पैसा वापस जमा करा दिया गया है।
22 को आएगी नई योजना
प्राधिकरण के द्वारा आवासीय प्लाट की एक और योजना लांच की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि योजना 22 अक्टूबर को लांच होगी। खास बात है कि योजना में छोटे प्लाट भी हैं। जिसमें 60, 90, 120, 200, 300 मीटर के प्लाट हैं। छोटे प्लाट होने से उम्मीद जताई जा रही है इस बार योजना में आवेदन करने वालों की संख्या में इजाफा होगा।