• छोलस गांव में हुए मूर्ति खंडित की घटना के बाद हुई सख्त कार्यवाही
  • पुलिसकर्मियों को माना गया लापरवाही का दोषी, विभागीय जांच शुरू

द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: जारचा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत छोलस गांव में हुई मूर्ति खंडित की घटना के बाद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सख्त कार्रवाई की है। जारचा कोतवाली प्रभारी अमित खारी, चौकी इंचार्ज अमित यादव और दो बीट कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। चारों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। प्रथम दृष्टया जांच में चारों को लापरवाही का दोषी मानते हुए कार्रवाई की गई है।

पुजारी ने दी थी पुलिस को सूचना
छोलस गांव में मंदिर के अंदर मूर्ति खंडित होने की सूचना पुजारी द्वारा पुलिस को दी गई थी। उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नई मूर्ति स्थापित करवाई थी। अधिकारियों के प्रयास से स्थिति पर तत्काल काबू पा लिया गया था और किसी भी तरीके की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई थी। घटना से सबक लेते हुए लापरवाही बरतने पर पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है।