-दिल्‍ली-एनसीआर के सभी शिक्षण संस्‍थान आयोजन में लेंगे हिस्‍सा
-शिक्षा के हिसाब से अलग-अलग विंग बना दी जाएगी जानकारी

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व इंडिया एक्‍सपो मार्ट प्रबंधन के द्वारा पहली बार भारत शिक्षा एक्‍सपो का आयोजन करेगा। आयोजन इंडिया एक्‍सपो मार्ट में 11 से 13 सितंबर तक होगा। कार्यक्रम में दिल्‍ली एनसीआर के नामी शिक्षण संस्‍थान हिस्‍सा लेंगे। नालेज पार्क में स्थित शिक्षण संस्‍थानों की उपलब्‍धता को भी सभी के सामने रखा जाएगा। आयोजन की तैयारी के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में स्थित शिक्षण संस्थानों व शिक्षा जगत की प्रमुख हस्तियों के साथ बैठक की। आयोजन की तैयारी से जुड़े तमाम पहलुओं पर चर्चा की गई।

देश के साथ ही विदेश के लोग भी लेंगे ह‍िस्‍सा
एसीईओ प्रेरणा सिंह ने कहा कि शिक्षा के विश्व गुरू के रूप में भारत की भूमिका को रेखांकित करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और एक्सपो मार्ट की तरफ से यह आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश-विदेश के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। यह एक्सपो असीमित शैक्षिक अवसरों का पता लगाने और छात्रों के भविष्य को नया आकार देने में अहम भूमिका निभाएगा। आयोजन छात्रों के भविष्य के लिहाज से शिक्षा का प्रारूप तय करने के लिए एक साझा मंच तैयार करेगा। भारत शिक्षा एक्सपो में कार्यशालाओं और इंटरैक्टिव प्रयोगशालाओं के जरिए प्रतिभागियों की सफलता के लिए मजबूत आधार तलाशने का प्रयास किया जाएगा। आयोजन के जरिए वैश्विक बाजार में उभरती मांगों को देखते हुए शैक्षिक ढांचा तैयार करने में भी मदद मिलेगी। एक्सपो मार्ट की तरफ से जानकारी दी गई कि भारत शिक्षा एक्सपो में अलग-अलग जोन बनाए जाएंगे। स्कूल जोन में प्राइमरी से सेकेंडरी एजुकेशन पर फोकस किया जाएगा। कॉलेज और विश्वविद्यालय जोन में उच्च शिक्षण संस्थाओं, वोकेशनल ट्रेंनिंग सेंटर्स, रिसर्च के अवसरों आदि पर फोकस होगा। इसके अलावा स्किल डेवलपमेंट, फिजिकल एजुकेशन और स्पोर्ट्स जोन भी होंगे जिससे तमाम आधुनिक एवं तकनीक युक्त जानकारी प्राप्त हो सकेगी।