-मिलने वाली शिकायत के बाद विभाग की टीम ने की थी जांच
-चार लोगों पर लगाया गया पचास-पचास हजार रुपये का जुर्माना

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रैप लागू हो जाने के बाद भी लोगों के द्वारा उसका पालन नहीं किया जा रहा है। भवन निर्माण के दौरान नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। मिट्टी निकालकर लोगों के द्वारा सड़क के पास ही फैला दी गई है। लोगों के द्वारा की गई शिकायत के बाद प्रदूषण नियंत्रण विभाग की टीम ने जांच की। जांच में शिकायत सही मिलने पर टीम ने चार संस्‍थानों पर पचास-पचास हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। पिछले कुछ दिनों के दौरान प्रदूषण नियंत्रण विभाग नियम का उल्‍लंघन करने वालों पर पांच लाख रुपये से अधिक जुर्माना लगा चुका है।

इन पर की गई कार्रवाई
जांच के दौरान प्रदूषण नियंत्रण विभाग की टीम ने पाया कि नियोटाउन सोसायटी के गेट नंबर दो के पास, मैसर्स गोल्‍डन ग्रांड प्‍लांट, सेंट जोवियर हाइस्‍कूल व सेक्‍टर टेकजोन चार में प्‍लाट नंबर 41 में ग्रैप के नियम का पालन नहीं किया जा रहा था। सड़क पर डाली गई मिट्टी के कारण अक्‍सर धूल उड़ रही थी। इस कारण प्रदूषण फैल रहा था। सभी पर पचास-पचास हजार रुपये जुर्माना लगाया, कुल दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।