-रुपाली के गानों ने छात्रों में भरा जोश
-छात्रों ने भी प्रस्तुत किया रंगारंग काय्रक्रम
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने जमकर मस्ती की। छात्रों के द्वारा भी विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। प्रमुख गायक रुपाली जग्गा ने इस अवसर पर कई गानों की प्रस्तुति दी। उनके गानों पर छात्रों ने जमकर डांस किया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा से हुई। कार्यक्रम का उदघाटन कालेज के चेयरमैन डाक्टर राजेश गुप्ता, गौरव गुप्ता व कालेज के सीईओ स्वदेश सिंह ने दीप जलाकर की।
छात्रों ने प्रस्तुत किया कार्यक्रम
इस अवसर पर डाक्टर राजेश गुप्ता ने कहा कि जीवन के हर स्तर एवं क्षेत्र में कार्य की गंभीरता के साथ प्रत्येक मनुष्य को अपने अंदर के बालकत्व को सहेज कर रखना चाहिए। यह ना केवल जीवन में नई ऊर्जा का संचार करने के साथ ही परिस्थितियों को देखने की एक नई दृष्टि देता है। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां गायन, वादन, नृत्य एवं रैंप वॉक किया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को विभिन्न अलंकरणों यथा मिस्टर फ्रेशर मिस फ्रेशर इत्यादि से अलंकृत किया गया। दिव्यांशु बिष्ट मिस्टर फ्रेशर एवं अपूर्वा अग्रवाल मिस फ्रेशर, सूर्यांश सिंह मिस्टर मैजेस्टिक, मानसी दुर्गे मिस दीवा, शिवेंद्र सिंह मिस्टर मैग्नीफाइसेन्ट शिवेंद्र सिंह एवं मिस गॉर्जियस पल्लवी नारायण रहीं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूम में एसीपी पवन कुमार उपस्थित रहे।

