-सिटिजन कोऑपरेटिव बैंक के लॉकर में लगी दीमक
-5 लाख रुपये के नोट के साथ-साथ आभूषणों में लगी दीमक
द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा के सेक्टर 51 स्थित सिटिजन कोऑपरेटिव बैंक में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। बैंक के लॉकर को सेफ मानने वाले ग्राहक के लिए यह चौंकाने वाला रहा, जब उन्हें पता चला कि उनके लॉकर में दीमक घुस चुके हैं और 5 लाख रुपये के नोट और कीमती आभूषण दीमकों का शिकार बन गए हैं।
3 लाख रुपये में लगी दीमक
लॉकर होल्डर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उन्होंने अपने लॉकर में 5 लाख रुपये और आभूषण सुरक्षित रखे थे। हाल ही में जब उन्होंने रुपये निकालने के लिए लॉकर खोला, तो वे चौंक गए। लगभग 2 लाख रुपये के नोट पूरी तरह से नष्ट हो चुके थे और 3 लाख रुपये के नोटों में दीमकों ने जगह-जगह छेद कर दिए थे, जिससे वे बाजार में नहीं चल सकते। इसके अलावा, आभूषणों का बॉक्स भी दीमकों ने चट कर दिया है।
बैंक की दीवारों में सिलन आने से हुआ नुकसान
बैंक के ब्रांच मैनेजर आलोक ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बैंक की दीवारों में सीलन की वजह से यह नुकसान हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि बैंक के अन्य लॉकर सुरक्षित हैं और घटना पर आरबीआइ की गाइडलाइंस के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। बैंक की ओर से एक अनुबंध के साथ लॉकर होल्डर को उपलब्ध कराया जाता है। बैंक की ओर लॉकर साइज के मुताबिक दो से 12 हजार रुपये तक लॉकर शुल्क के रूप में लिया जाता है। लॉकर में रखे सामान की सुरक्षा की जिम्मेदारी बैंक प्रबंधन की होती है। इसमें जरूरी दस्तावेज, संपत्ति के कागजात, कीमती आभूषण समेत और अन्य वस्तुएं रखी जा सकती हैं। लेकिन आरबीआइ गाइडलाइन नोट नहीं रखे जा सकते हैं।