- सेक्टर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी होगी सहूलियत
- वर्तमान में नोएडा के सेक्टर 145 में पूरे शहर का कूड़ा डाला जाता है
द न्यूज़ गली, नोएडा: नोएडा शहर में कूड़ा निस्तारण के लिए प्राधिकरण ने कमर कस ली है इसके तहत प्राधिकरण 6 नए इंटीग्रेटेड प्रोसेसिंग प्लांट लगाएगी इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है उम्मीद है कि अगले कुछ महीने में इस प्लांट का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
6 सेक्टर में बनाए जाएंगे प्लांट
प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 43, 54, 145 और 168 में चार प्लांट लगाए जाएंगे। इसके अलावा नोएडा के ही सेक्टर 119 और सेक्टर 50 में CSR के माध्यम से दो प्लांट लगेंगे। उनकी क्षमता 40 टन की होगी। 40 टन में 15 मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी और 25 बायो मेथेनाइजेशन का निस्तारण हो सकेगा। इसके अलावा गीले कूड़े के निस्तारण के लिए भी वेस्ट टू एनर्जी प्लांट स्थापित किया जाएगा। आने वाले दिनों में कूड़े की समस्या और बढ़ सकती है। इसको देखते हुए प्राधिकरण की तरफ से यह निर्णय लिया गया है। प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में सेक्टर 145 में पूरे शहर का कूड़ा डाला जा रहा है। वहां 2 लाख मैट्रिक टन कूड़ा इकट्ठा हो जाता है। उसका निस्तारण करना शुरू कर दिया गया है। एक बार जब छह नए और प्लांट की स्थापना हो जाएगी तो अलग-अलग सेक्टरों का कूड़ा उन प्लांट में निस्तारण किया जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी होगी सहूलियत
आधुनिक शहर में 6 नए कूड़ा निस्तारण प्लांट लगने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी सहूलियत होगी। वर्तमान में कई बार देखा जाता है कि सेक्टर के समीप के गाँव बहलोलपुर, हरौला समेत नोएडा के सेक्टरों से लगे कई गांव में कूड़ा निस्तारण की समस्या आती है और लोग सड़क पर कूड़े में आग लगने हैं। इसका वीडियो भी पूर्व में कई बार वायरल हो चुका है। नए कूड़ा निस्तारण प्लांट की स्थापना होने से इस समस्या से लोगों को निजात मिलेगी।