-मांग के समर्थन में डीसीपी ट्रैफिक से मिला आइईए प्रतिनिधि मंडल
-मॉल लदे छोटे वाहनों को इंट्री की बाध्‍यता से बाहर करने की मांग

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जिले के हजारों उद्मियों के सामने इंडस्‍ट्री संचालन में समस्‍या खड़ी हो गई है। जिसका प्रमुख कारण बनी है नो इंट्री। नो इंट्री के कारण इंडस्‍ट्री तक माल पहुंचने में परेशानी आ रही है। इस कारण पूरा व्‍यापार प्रभावित हो रहा है। उद्मियों ने समस्‍या से डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद को अवगत करा मांग की है कि नो इंट्री को हटा दिया जाए।

इंडस्‍ट्री तक नहीं पहुंच पा रहा माल
आइईए के उपाध्‍यक्ष महेंद्र शुक्‍ला ने बताया कि नो इंट्री के कारण बहुत अधिक नुकसान हो रहा है। माल न पहुंच पाने के कारण कई-कई घंटे काम बंद हो जाता है। ज्‍वाइंट सेकेट्री सुनील शर्मा ने बताया कि इंडस्‍ट्री में अधिक माल नहीं रखते हैं। इस कारण समय-समय पर माल मंगाना पड़ता है। नो इंट्री के कारण समय पर माल नहीं पहुंच पाता है। इस कारण काम बंद पड़ा रहता है। संजीव शर्मा ने बताया कि मांग की गई है कि 130 मीटर रोड पर एव उससे जुड़े ओधोगिक क्षेत्र के बीच की सड़कों पर से नो एंट्री को हटा लिया जाए। इससे इकोटेक 1,3,6, 11, 12, 16, एक्सटेंशन, DMIC, साइट बी, सी, 4 साइट 5 के औधोगिक क्षेत्रो में आवागमन 24 घंटे कर सकते है। साथ ही 1000 किलोग्राम से कम कैपेसिटी वाले वाहन को नो एंट्री की बाध्यता से बाहर किया जाए। प्रतिनिधि मंडल में संजीव शर्मा, मुकेश शर्मा, महेंद्र शुक्ला, विशाल गोयल, महिपाल सिंह और सुशील शर्मा उपस्थित रहे।