-पूर्व कुलपति डाक्टर एसपी मिश्रा थे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
-आगे बढ़ने के लिए छात्रों का सरकार की स्टार्टअप योजना की जानकारी जरूरी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नालेज पार्क स्थित आइईसी कालेज में उद्यमिता विकास विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। छात्रों को स्टार्टअप संबंधी विभिन्न जानकारी दी गई। छात्रों को बताया गया कि स्टार्टअप के संबंध सरकार के द्वारा तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं। छात्रों को चाहिए कि योजनाओं के बारे में जानकारी करें और उसका लाभ उठाएं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इनोवेशन हब, एकेटीयू के ओनरेरी एडवाईजर, डीएसवीवी शांतिकुंज, हरिद्वार एवं श्रीधर विश्वविद्यालय पिलानी राजस्थान के पूर्व कुलपति तथा इंस्टीट्यूट आफ एंटरप्रन्योर्शिप डेवेलपमेंट, लखनऊ के पूर्व निदेशक डाक्टर एसपी मिश्रा थे। उनका स्वागत कालेज के एक्सीक्यूटिव निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार तथा निदेशक प्रो. विनय गुप्ता ने किया।
सरकार ने बनाई हैं तमाम योजनाएं
इस अवसर पर प्रोफेसर एसपी मिश्रा ने बताया की देश में स्टार्टअप तथा उससे संबधित विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी के अभाव के कारण अधिकांश युवा पहल नही कर पाते हैं। जबकि सरकार ने उद्यमिता को बढाने के लिए अनेको योजनाए प्रारंभ की है। छात्रों को अपने नये उद्यम को शुरु करने के लिए संस्थान के इंक्युबेशन का सहारा लेना चाहिए तभी हम वैश्विक स्तर पर चल रही बेरोजगारी की समस्या से भी निजात पा सकते हैं। उन्होने छात्रों को उद्यमिता के क्षेत्र में करियर की अपार संभावनाओं से अवगत कराया। इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधन संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो. शक्ति प्रकाश, शरद माहेश्वरी, प्रो. सुधाकर श्रीवास्तव, प्रो. शायना अंजुम, प्रो. निदा सरफराज, प्रो माधव प्रसाद तथा प्रो. उमेश गुप्ता आदि लोग थे।