-गांव के लोगों का आरोप कुछ लोग प्राधिकरण अधिकारियों के साथ मिलकर करते हैं जमीन पर कब्‍जा
-कार्रवाई न होने से दाल में कुछ काला होने का अंदेशा


द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सरकारी जमीन पर कब्‍जा करना बड़े अपराध की श्रेणी में आता है। इतना बड़ा अपराध करने वालों को भी माफ करने की दरियादिली ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कुछ अधिकारियों के द्वारा दिखाई जा रही है। प्राधिकरण की टीम ने भारी पु‍लिस बल व मशीनों के लाव लश्‍कर के साथ पहुंचकर जमीन पर से कब्‍जा हटवाया लेकिन जिस व्‍यक्ति के द्वारा कब्‍जा किया गया था उस पर कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझा। गांव के कुछ लोगों का कहना है‍ कि प्राधिकरण अधिकारियों की मिलीभगत से ही कुछ लोग सरकारी जमीनों पर कब्‍जा करने का खेल करते हैं। इसी कारण अधिकारी उन पर कार्रवाई भी नहीं करते हैं।


यह होता है खेल
गांव के लोगों ने बताया कि गांव के कुछ दबंग लोगों राजनीतिक संरक्षण प्राप्‍त है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों के साथ भी उनकी अच्‍छी पकड़ है। यह लोग अधिकारियों के साथ मिलकर विशेष रूप से बिल्‍डरों को आवंटित जमीन पर कब्‍जा करते हैं। इस कारण बिल्‍डरों का काम प्रभावित होता है। कब्‍जा हटाने के लिए पैसों की मांग की जाती है। बिसरख गांव में दो दिन पूर्व प्राधिकरण की टीम ने खसरा नंबर 435 से भी कब्‍जा हटाया। जमीन की कीमत करोड़ों रुपये थी। यह जमीन भी एक बिल्‍डर को आवंटित थी। बिल्‍डर के द्वारा प्राधिकरण के वरिष्‍ठ अधिकारियों से शिकायत के बाद प्राधिकरण की टीम को मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करनी पड़ी। लेकिन अधिकारियों ने कब्‍जा करने वालों के खिलाफ सरकारी जमीन पर कब्‍जा करने का मुकदमा दर्ज नहीं कराया। पूर्व में भी इस प्रकार के कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं।