द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: स्पर्श ग्लोबल स्कूल में दो दिवसीय काफ़िला  लिटरेचर फेस्ट का  भव्य आयोजन किया गया। महोत्सव का उद्घाटन भारत में यूक्रेन के राजदूत ऑलेक्ज़ेंडर पोलिशचुक ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ  विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य डाक्‍टर शिशिर अग्रवाल , डाक्‍टर  अमित सक्सैना व विद्यालय की प्रधानाचार्य डाक्‍टर मोनिका रंधावा ने दीप प्रज्ज्वलित कर  गणेश वंदना द्वारा किया। दो दिवसीय काफ़िला  लिटरेचर फेस्ट के पहले दिन अनेक रंगारंग कार्यक्रम हुए जिसमें  कार्यक्रम की शान प्रेरणादायक वक्ता  कैप्टन योगेन्द्र यादव ( सबसे पहले युवा परमवीर चक्र विजेता)  ने बहुत सी प्रेरणादायी बातें बताई। जिन्होंने न केवल बच्चों को अपितु अभिभावकों  का भी दिल जीत लिया। कार्यक्रम में भारत और युक्रेन के मध्य सम्बन्ध अधिक मजूबत हों तथा वहाँ पर जल्द ही शांति हेतु कैंडल जलाकर प्रार्थना भी की गई | ऑलेक्ज़ेंडर पोलिशचुक ने  बच्चों से बात की तथा बच्चों के प्रश्नों के  उत्तर भी दिए ।  लल्लनटॉप के संस्थापक संपादक सौरभ द्विवेदी ने बच्चों से एक -एक कर अनेक प्रश्न पूछे जिसका की बच्चों ने बखूबी से उत्तर दिया |


छात्रों ने प्रस्‍तुत किया कार्यक्रम
कार्यक्रम में एक के बाद एक अनेक धमाकेदार प्रस्तुतियाँ हुईं जिसमें  क्लाउन एक्ट -हमारा सर्कस ,म्यूजिकल स्टोरी टेलिंग सहित अन्‍य कार्यक्रम की प्रस्‍तुति दी गई। इस कार्यक्रम में अभिभावक, विद्यार्थी तथा बाहर से  आए अनेक लोगों द्वारा जमकर  लुत्फ़ उठाया | कार्यक्रम  का आकर्षण   वहाँ लगे हुए अनेक स्टॉल्स  थे जिनका भी बीच -बीच में बच्चों ने आनंद लिया। समापन समारोह में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ. शिशिर अग्रवाल, डॉ. अमित सक्सैना व विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. मोनिका रंधावा  तथा मुख्य आकर्षण रहे जाने माने बॉलीवुड अभिनेता अरसद वारसी और अरबाज़ खान जिन्होंने विद्यालय में नवनिर्मित  इमारत  एडमिन ब्लॉक व ऑडिटोरियम का शिलान्यास किया।  साथ ही इन्होंने अभिभावकों व बच्चों के साथ वार्ता की।