-सूचना के बाद भागकर पहुंचे परिजन ने किसी प्रकार दरवाजा खोलकर लड़के को निकाला
-सोसायटी में लगातार लिफ्ट फंसने का मामला आ रहा है सामने
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इकोविलेज तीन सोसायटी में लिफ्ट फंसने का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को 12 साल का एक बच्चा लिफ्ट में लगभग आधे घंटे तक फंसा रहा। वह शोर मचाता रहा, लेकिन मेंटेनेंस स्टाफ से कोई नहीं पहुंचा। छात्र ने फोन के माध्यम से परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी। कुछ देर में पहुंचकर परिवार के लोगों ने लिफ्ट खोलकर बच्चे को बाहर निकाला। एक बार दोबारा लिफ्ट फंसने से सोसायटी के लोगों में मेंटेनेंस के प्रति नाराजगी है।
कोचिंग जा रहा था छात्र
सोसायटी के बी टू टावर के फ्लैट नंबर 604 में आनंद त्रिपादी परिवार के साथ रहते हैं। उनका बेटा हर दिन ट़यूशन पढ़ने के लिए जाता है। सोमवार को दिन में ढाई बजे वह ट़यूशन पढ़ने के लिए जा रहा था। लिफ्ट 15-16 फ्लोर के बीच में ही फंस गई। बच्चे ने एलार्म बजाया लेकिन मदद के लिए मेंटेनेंस की टीम से कोई नहीं पहुंचा। बच्चा परेशान हो गया। कुछ देर बाद ही उसने लिफ्ट में लगे फोन से परिवार के लोगों को फोन किया। परिवार के लोग भागते हुए सीढ़ी से लिफ्ट के पास पहुंचे और किसी प्रकार से उसका दरवाजा खोला और बच्चे को बाहर निकाला।
सोसायटी के लोगों में नाराजगी
सोसायटी के लोगों ने बताया कि पूर्व में भी कई टावर में लिफ्ट फटने की घटना हो चुकी है। एक बार तो लिफ्ट टूटकर गिर चुकी है। लगातार होने वाली घटना के कारण सोसायटी के लोगों में नाराजगी व्याप्त हो गई है। लोगों का कहना है कि मेटेनेंस की टीम के के द्वारा कोई कार्य नहीं किया जाता है।