-जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम ने दिया कड़ा निर्देश
-ओवरलोड़ व अनफिट वाहनों के खिलाफ तत्‍काल कार्रवाई का आदेश

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: डीएम मनीष कुमार वर्मा सड़क दुर्घटनाओं को पूरी तरह से समाप्‍त करने पर गंभीर हो गए हैं। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उन्‍होंने विभिन्‍न विभाग के अधिकारियों का कड़ा निर्देश दिया। निर्देश दिया है कि जिन वाहनों के द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। बैठक के दौरान अधिकारियों ने उन्‍हे बताया कि जिले में 29 ब्‍लैक स्‍पाट हैं। डीएम ने इन सभी ब्‍लैक स्‍पाट को जल्‍द से जल्‍द समाप्‍त करने का निर्देश भी दिया है।

कराया जाए यातायात नियमों का पालन
बैठक में डीएम ने कहा कि जन सामान्य को यातायात नियमों का अधिक से अधिक पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। सड़क सुरक्षा को समस्त सम्बन्धित विभागीय अधिकारी गम्भीरता से लेते हुये आपसी सांमजस्य स्थापित कर निरन्तर अपनी-अपनी कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी वाहन चालक वाहन चलाते हुए शत-प्रतिशत रूप से यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करेंगे तो निश्चित रूप से सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के साथ-साथ सड़क दुर्घटना में मृत्यु दर में भी कमी आ सकेगी। डीएम ने परिवहन विभाग, यातायात पुलिस, तीनो अथॉरिटी सहित संबंधित अधिकारियों को कहा कि उनके द्वारा जनपद में बस, टेंपो एवं टैक्सी स्टैंड के निर्माण के लिए गंभीरता के साथ कार्रवाई करते हुए स्थलों को चिन्हित कर प्रभावी कार्रवाई करें। अवैध स्टैंड, अतिक्रमण पर अंकुश लगाया जा सके। नियमित रूप से अभियान चलाकर अवैध स्टैंड, अवैध पार्किंग, ओवरस्पीड, ओवरलोड वाहन एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करें।

बंद कराएं अवैध कट
बैठक में विभागीय अधिकारियों ने उन्‍हे बताया कि जिले में जगह-जगह अवैध कट बने हुए हैं। साथ ही जांच में सामने आया है कि 29 दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र यानी ब्लैक स्पाट हैं। डीएम ने निर्देश दिया कि अवैध कट बंद कराए जाएं और प्रयास किया जाए कि ब्‍लैक स्‍पाट पूरी तरह से समाप्‍त हो जाएं। जिससे सड़क दुर्घटनाओं एवं सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को कम किया जा सकें। डीएम ने विभागीय अधिकारियों से ब्लैक स्पाट स्थल का संयुक्त निरीक्षण करते हुये उसे खत्म करने के लिए कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया है।

स्‍कूल वाहनों की करें जांच
डीएम ने कहा कि विद्यालय वाहनों की फिटनेस जांच तथा उनके चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण व पुलिस से चरित्र का सत्यापन अवश्य करायें। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए जनपद के समस्त विद्यालयों में विद्यालय यान सुरक्षा के तहत स्कूलों में अभियान चलाकर स्कूल वाहनों की फिटनेस जांच अवश्य करांए। यह सुनिश्चित किया जाए कि बिना फिटनेस के स्कूली बस सड़कों पर न उतर पाए। प्राधिकरणों एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि उनके द्वारा आपसी समन्वय स्थापित करते हुए जनपद में बरसात के कारण खराब हुई सड़कों की मरम्मत कराई जाए।