• फेज एक थाना प्रभारी रहते दौरान चुनाव ड्यूटी में लिया था हैंडसेट, नहीं किया वापस
  • हेड कांस्टेबल की तैयारी पर दर्ज हुआ केस, एसीपी को सौंप गई जांच

द न्यूज़ गली, नोएडा : नोएडा में वर्तमान में फेज तीन कोतवाली प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे के खिलाफ थाना फेज एक में मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा वायरलेस हैंडसेट गबन करने से संबंधित है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से पुलिस महकमें में चर्चाओं का माहौल गर्म है। हालांकि अभी तक जांच रिपोर्ट सामने नहीं आई है। मामले की जांच एसीपी को सौंप गई है।

सूत्रों ने यह किया दावा
सूत्रों ने दावा किया है कि फेज एक कोतवाली में तैनात एक हेड कांस्टेबल ने फेज एक के पूर्व थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि हेड कांस्टेबल ने थाना प्रभारी को 25 अप्रैल को लोकसभा चुनाव की ड्यूटी पर जाते दौरान पिस्टल और वायरलेस सेट सरकारी खाते से दिया था। लंबे समय बाद भी थाना प्रभारी ने वायरलेस सेट वापस नहीं किया। ध्रुव भूषण दुबे पूर्व में फेज एक और सेक्टर 24 थाना प्रभारी रह चुके हैं। वर्तमान में वह फेज 3 थाना प्रभारी है। सूत्रों ने यह भी दावा किया है कि एक एसीपी को इस मामले की जांच सौंपी गई है।