-महिला ने पुलिस कमिश्नर से की मामले की शिकायत
-समझौते के लिए दबाव बनाने में जुटे दबंग व उसके सहयोगी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सलापपुर गांव में एक दबंग ने दलित विधवा महिला के अशिक्षित होने का फायदा उठाया। दबंग ने महिला के अंगूठे का निशान लेकर उसके बैंक खाते से अपने बेटे के खाते में 28 लाख रुपये ट्रांसफर का लिए। जानकारी मिलने के बाद महिला ने मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर के साथ ही महिला आयोग में भी की है। शिकायत मिलने पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए दबंग ने अपने लोगों का सहयोग लेकर समझौते का प्रयास शुरू कर दिया है।
जमीन अधिग्रहण के बदले मिला था पैसा
गांव में रहने वाली महिला संतोष की जमीन का अधिग्रहण यमुना विकास प्राधिकरण ने किया था। प्राधिकरण के पक्ष में जमीन का बैनामा कराने के बाद महिला के बैंक खाते में 34 लाख रुपये आए थे। कुछ पैसा निकालने के लिए महिला पंजाब नेशनल बैंक गई थी। वहां पर गांव का एक दबंग बैठा था। अशिक्षित होने के कारण महिला ने उससे मदद मांगी, दबंग ने आरटीजीएस के फार्म पर महिला से अंगूठा लगवा लिया और बता दिया कि पैसा आज नहीं निकल पाएगा। कुछ देर बाद महिला के मोबाइल नंबर पर पैसा निकलने का मैसेज पहुंचा। महिला ने मैसेज को अपने पड़ोसी से पढ़वाया तो उसे पता चला कि उसके बैंक खाते से 28 लाख रुपये निकले हैं।