-डीएम ने दिया निर्देश प्रतियोगिता के लिए व्यापर स्तर पर करें तैयारी
-स्कूल के साथ ही खेल मैदानों में होगा प्रतियोगिता का आयोजन
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ब्लॉक एवं जनपद स्तर पर सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर बालक/बालिका वर्ग में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग का आयोजन होगा। खेल आयोजित कराने के उद्देश्य डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में युवा कल्याण विभाग, खेल विभाग के अधिकारियों तथा खेल संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। डीएम ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि खेलों की तैयारी व्यापक स्तर पर की जाए। खेलों के दौरान खिलाडि़यों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है। आयोजन की तिथि का निर्धारण जल्द होगा।
इन खेलों का होगा आयोजन
जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि ब्लॉक एवं जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिताएं नवंबर 2024 में होना प्रस्तावित है। जिसमें आठ विधाओं जैसे एथलेटिक्स, कुश्ती, भारोत्तोलन, जूडो, बैडमिंटन, कबड्डी, वॉलीबॉल एवं फुटबॉल के खेल कराए जाएंगे। खेलों का आयोजन सरकारी विद्यालयों, स्टेडियमों के भवनों/खेल मैदानों में उपलब्ध खेल सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं जनपद स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिताएं विजय सिंह पथिक स्टेडियम एवं मलकपुर खेल स्टेडियम गौतम बुद्ध नगर में आयोजित कराई जाएगी। डीएम ने निर्देश दिया है कि आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं को लेकर खेल संघ के पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए प्रतियोगिता के लिए दिनांक एवं स्थान का चयन जल्द कर लिया जाए। बैठक में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी शिव प्रताप प्रमेय, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी महिपाल सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी लक्ष्याराज त्यागी तथा खेल संघ के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।