-गलगोटिया कालेज को मिली है गौतमबुद्ध नगर जोन की मेजबानी
-प्रतियोगिता में 22 कॉलेजों के 1,547 खिलाड़ी ले रहे हैं हिसा

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: डाक्‍अर एपीजे अब्दुल कलाम इंटर-टेक्निकल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेस्ट 2024-25 (एकेटीयू ज़ोनल फेस्ट) का आयोजन गालगोटियास कालेज में हुआ। स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन डाक्‍टर एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय के संरक्षण में आयोजित किया गया। जिसमें गालगोटियास कॉलेज गौतमबुद्धनगर ज़ोन के लिए स्पोर्ट्स फेस्ट की मेज़बानी कर रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओलंपियन, अर्जुन पुरस्कार विजेता और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता संजीव सिंह थे। उन्‍होंने खेलों में दृढ़ता और समर्पण के महत्व पर जोर दिया, सभी प्रतिभागियों को अपने सीमाओं को पार करने और उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।

स्पोर्ट्स फेस्ट में हो रही यह प्रतियोगिता
स्पोर्ट्स फेस्ट में विभिन्न प्रतियोगिताएं शामिल हैं। जिनमें एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, शतरंज, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस और वॉलीबॉल शामिल हैं। प्रतियोगिता में गौतमबुद्ध नगर ज़ोन के 22 कॉलेजों से लगभग 1,547 खिलाड़ियों की भागीदारी है। इस अवसर पर कालेज के चेयरमैन सुनील गालगोटिया व सीईओ ध्रुव गलगोटिया ने सभी खिलाडि़यों बधाई दी। कहा कि सभी खिलाडि़यों को चाहिए क‍ि वह खेल भावना से खेलें।