-समय रहते खाद्य विभाग ने नष्ट करा दिया 100 किलो खोया
-कासना रोड़ पर जय बजरंगबली मिष्ठान की दुकान में मिला बदबूदार खोया
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: महज कुछ पैसों की लालच में त्योहारों पर मिलावट करने वाले सक्रिय हो जाते हैं, पैसों की लालच में उन्हें इस बात की थी परवाह नहीं होती है कि दूसरों की जान आफत में आ सकती है। कासना रोड़ सिरसा के पास मिठाई की दुकान में बदबूदार खोया से मिठाई तैयार करने की प्रक्रिया चल रही थी। खाद्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर खोया को नष्ट करा दिया। खोआ का एक सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर दुकानदार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
खोया से आ रही थी बदबू
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने बताया कि आज खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैयद इबादुल्लाह एवं विशाल गुप्ता की टीम ने मेन कासना रोड, सिरसा ग्रेटर नोएडा स्थित जय बजरंगबली मिष्ठान भंडार पर छापा मारा। वहां पर लगभग 100 किलोग्राम खोया रखा हुआ था। जो की प्रथम दृष्टया मिलावटी एवं प्रदूषित प्रतीत हो रहा था। उसमें से बदबू भी आ रही थी। दुकान पर बदबूदार खोया से मिठाई बनाने की तैयारी थी। लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए मौके पर ही खोया को नष्ट करा दिया गया। उन्होंने बताया कि दीपावली पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की तीन छापामार टीम का गठन किया गया है। टीम के सदस्य अभियान चलाकर नमूने संग्रहित करने की कार्रवाई कर रहे हैं। ताकी लोगों को मानकों के अनुरूप शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराया जा सके।