-प्लेसमेंट पाने वाली सभी छात्रों को किया गया सम्मानित
-आयुष तिवारी को सबसे अधिक 24 लाख रुपये का पैकेज
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित एक्यूरेट कालेज के 100 छात्रों को दीपावली का सबसे बड़ा उपहार मिला है। जिसे पाकर छात्र खुशी से झूम उठे। इन छात्रों को नामी कंपनियों में अच्छे पैकेज पर प्लेसमेंट मिला है। सबसे बड़ा पैकेज छात्र आयुष तिवारी को मिला है। उन्हें 24.75 लाख का पैकेज बार्कलेज बैंक से मिला है। प्लेसमेंट पाने वाले छात्रों ने कॉलेज मैनेजमेंट का आभार जताया। छात्रों के लिए आयोजित सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि मैंगोज-औरेंज के सीईओ रवि रौतेला और मैटिक्स लिमिटेड के एचआर हेड सुजीत कुमार ने छात्रों को मेडल पहनाकर और मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया। दोनों एक्सपर्ट्स ने छात्रों को टैलेंट कंपीटेंसी के सूत्र व टिप्स बताए। तथा और एक स्लाॅट में दिसंबर में प्लेसमेंट ड्राइव अर्गनाइज करने अमन झा और विपिन जोशी का प्लेसमेंट इंफोसिस में 7 लाख के पैकेज पर हुआ है। दीपावली पर कालेज कर तरफ से सम्म्मान व उपहार पाकर छात्र मंत्रमुग्ध थे। कैंपस डायरेक्टर डाक्टर योगेश भोमिया ने सभी छात्रों को बधाई दी तथा दिसंबर लास्ट तक सभी छात्रों के प्लेसमेंट का आश्वासन दिया। डायरेक्टर प्लानिंग डाक्टर सुनील मिश्र ने छात्रों को पैकेज एनहैंसमेंट के लिए और अवसर दिलाने का वादा किया। प्लेसमेंट हेड आदर्श श्रीवास्तव ने पूरे कैंपस के सभी छात्रों को बेस्ट प्लेसमेंट के लिए आश्वस्त किया। कालेज की चेयरपर्सन पूनम शर्मा ने इस सफलता के लिए सभी को बधाई व शुभकामना दी।