-आरोपियों के पास कहां से आया पटाखे का स्टाक यह पता कर रही है पुलिस
-बादलपुर कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई, भारी मात्रा में पटाखे हुए बरामद

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: बादलपुर कोतवाली पुलिस ने दिवाली में बेचने के लिए अवैध पटाखों के जखीरे के साथ दो आरोपियों को धर दबोचा है। दोनों की पहचान अमित कुमार व बिजेंद्र सिंह के रूप में हुई है। दोनों आरोपी बादलपुर के छपरौला रोड स्थित कृष्णा कुंज कालोनी में रहते है। आॅन काॅल डिमांड पर आरोपी पटाखे की सप्लाई करते थे।

कहां से आया स्टाक पता कर रही पुलिस
आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस यह पता करने का प्रयास कर रही है कि आरोपियों के पास पटाखे का स्टाक कहां से आया। हालांकि अभी तक की पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों ने किसी अन्य व्यक्ति से पटाखे का स्टाक मोटे दाम में लिया था।

यह हुआ बरामद
प्लास्टिक के कट्टे में व एक गत्ते के कार्टन में 2 पैकेट जोकर ब्रांड कलर कोटि अनार, 5 पैकेट क्लासिक बम्ब, 5 बंडल कुल 50 पैकेट मेगा बुलट बम्ब, 29 पैकेट हीना कलर स्पार्कल 2 पैकेट स्वीट 16 स्काई शॉटस मल्टी कलर, 42 पैकेट गोल्डन कोहिनूर बुलट बम्ब, 7 पैकेट गोल्डन कोहिनूर कलर स्पार्कल, 9 पैकेट चिदम्बरम कैनन बुलट बम्ब, 5 पैकेट दिवाली टू इन वन अनार व 2 प्लास्टिक के कट्टो में 3 बंडल मुर्गा छाप इलेक्ट्रिक क्रेकर बम्ब, 9 पैकेट क्लासिक बम्ब, 8 पैकेट चकरी, 10 बंडल (50 पैकेट) रॉकेट बम्ब, 25 पैकेट कोहिनूर गोल्डन कलर फूलझडी छोटी, 4 पैकेट पोस्त, 5 पैकेट अनार, 5 पैकेट ब्रांड चकवर, 7 पैकेट कोहिनूर गोल्डन फूलझडी बडी, 4 पैकेट गिफ्ट पैक फ्लॉवर पोर्ट अनार, 7 पैकेट ल्यूनिक रॉकेट, 4 पैकेट पोप कोप मिकी माऊस।