-बड़ा सवाल क्या खनन विभाग के इशारे पर चोरी हो रही थी मिट्टी
-स्वयं मौके पर पहुंचकर प्राधिकरण ने पकड़ा खनन
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: प्राधिकरण की जमीनों पर अवैध रूप से मिट्टी खनन का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। खास बात है कि प्राधिकरण के द्वारा अवैध खनन की सूचना देने के बाद भी खनन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। प्राधिकरण की टीम कासना पुलिस के साथ स्वयं मौके पर पहुंची और खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। मौके से एक पोपलेन मशीन जब्त की गई, खनन करने वाले कुछ लोग मौके से फरार हो गए। जांच में सामने आया है कि जमीनों से लाखों रुपये की मिट्टी का खनन हो चुका था। प्राधिकरण की तरफ से पोपलेन के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामले में डीएम मनीष कुमार वर्मा का कहना है कि खनन विभाग को निर्देश दिया जाएगा कि प्राधिकरण के साथ कोर्डिनेट कर कार्रवाई करें।
शिकायत के बाद खनन विभाग ने नहीं सुनी
इकोटेक एक में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की जमीन है। जमीन का अधिग्रहण प्राधिकरण के द्वारा पूर्व में किया जा चुका है। इस जमीन से रात में खनन किया जा रहा था। असिसटेंड मैनेजर हरेंद्र ने बताया कि जमीन पर खनन की सूचना खनन विभाग को कई बाद दी गई लेकिन विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। रविवार रात सूचना मिली कि खनन पोपलेन लगाकर खनन चल रहा है। वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। सूचना के बाद मौके पर कासना कोतवाली की पुलिस भी आ गई। पोपलेन मशीन को जब्त कर सीज कर दिया गया।
अवैध काम की सिफारिश करने पहुंचे नेता जी
खनन का एक वीडि़यो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक पोपलेन खड़ी दिख रही है। प्राधिकरण के साथ ही मौके पर पुलिस भी है। अवैध काम करने वालों की सिफारिश में एक नेता जी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्राधिकरण की टीम से कार्रवाई न करने की मांग की, टीम ने नेता जी की बात नहीं मानी।